Search

कोडरमा : सोनाली के हत्यारे को फांसी देने की मांग, डोमचांच बंद

Koderma : डोमचांच थाना क्षेत्र में पिछले 21 मार्च को दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. पांच अपराधियों ने ढाब रोड निवासी सुनील कुमार की 24 वर्षीय पुत्री सोनी उर्फ सोनाली को लोन दिलाने के नाम पर अगवा कर रस्सी और चार्जर केवल तार से निर्मम हत्या कर दी गई. फिर बोरे में बंद कर उसके शव को अंबादहा नामक पत्थर खदान में फेंक दिया था. अब आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की जाने लगी है. मामला तूल पकड़ लिया है. सोनाली हत्याकांड में सम्मिलित सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए नगर पंचायत की जनता, व्यवसायियों ने एक दिन के लिए डोमचांच बंद रखा. इस दौरान धमधा प्रखंड के सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहा. प्रखंड भर में सभी दुकानों बंद रही. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/bbbb-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-villagers-will-sit-on-dharna-at-koderma-collectorate-from-april-10-decision-taken-in-the-meeting/">कोडरमा

: 10 अप्रैल से समाहरणालय परिसर में धरने पर बैठेंगे ग्रामीण, बैठक में लिया गया निर्णय
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp